#Rohtak #Lieutenant #IndianArmy
रोहतक के सांपला की बेटी इशिता ओहल्याण ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा पास की है। साथ ही शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 15वां रैंक हासिल किया। CDS का रिजल्ट आते ही इशिता ओहल्याण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर देश की सेवा करेंगी। इशिता की मंशा है कि वह फ्रंट पर रहकर देश की सुरक्षा करें। परिवार में भी खुशी का माहौल है और मिठाइयां खिलाकर खुशी मनाई जा रही है।